STORYMIRROR

Ratna Kaul Bhardwaj

Others

4  

Ratna Kaul Bhardwaj

Others

फिर से आओ चक्रधारी

फिर से आओ चक्रधारी

1 min
360


वातावरण अब अति दूषित है 

घूम रहे चहों और दुराचारी 

नारी की अब लाज बचाने 

फिर से आओ हे चक्रधारी 


सियासत अब दलदल की

है फैली हुई चारों और 

शकुनि, रावण फिर से हावी है 

जाएं तो जाएं किस और 


लावारिस सब बने हुए 

स्वार्थ झड़ें सींच रहा है 

जान कर भी सब अनजान बने हैं 

मानव आँखें मींच रहा है 


त्रेता में आकर तूने मोहन 

धरती से पाप मिटाया था 

सूझ बूझ से रणनीति समझकर 

अर्जुन को ज्ञानी बनाया था 


आना पड़ेगा फिर से धरती पर 

अज्ञान का अंधकार हटाना होगा 

गोवर्धन नहीं पूरी धरती को 

इक ऊँगली पर उठाना होगा 


करके फिर से ज्ञान की वर्षा

कलयुग को अब हराना होगा 

तेरे ही रचे हुए संसार को कान्हा 

अब तुमने ही बचाना होगा ।



Rate this content
Log in