STORYMIRROR

Archana Saxena

Others

3  

Archana Saxena

Others

फिर मुस्कायेंगे

फिर मुस्कायेंगे

1 min
151

बेवजह मुस्कुराने की वजह बोलो

दिल में जो दर्द दफन हैं जरा सा खोलो

आँसू आँखों से कोई न पोंछे

बाँट के फिर भी दर्द कम होगा

वह भी कुछ दर्द अपने बाँटेंगे

दिल तो उनका भी थोड़ा नम होगा

हाल सबका ही एक जैसा है

मिल नहीं सकते आ गई दूरी

हालात के आगे इंसा हुआ बेबस

सबके दिल में है कितनी मजबूरी

वक्त ठहरा नहीं कभी पहले

मानो इस बार भी न ठहरेगा

कैद टूटेगी सभी की इक दिन

हर कोई खिलखिलाहट बिखेरेगा

अपनो से मिलेंगे पहले की तरह

फिर से सबको गले लगाएंगे

जाएगी जब ये मुसीबत भारी

हम भी तब फिर से मुस्कुरायेंगे


Rate this content
Log in