STORYMIRROR

Aishani Aishani

Others

4  

Aishani Aishani

Others

फिल्म... यह जीवन है..!

फिल्म... यह जीवन है..!

1 min
382

यह जीवन् है जनाब

कोई फिल्म नहीं...? 

जो पसन्द नहीं तो ना देखे..

यहाँ पर तीन नही तीस मिनट से

अस्सी वर्षों का शो चलता है..!

कोई एक्शन / कोई कट नहीं

बस अपना अपना पार्ट किये ..! 


यह जीवन है साहब कोई फिल्म नहीं..? 

रियल लाइफ है रील नहीं

जो पसन्द ना आए तो बायकॉट कर दें, 

कुछ सीन कट कर दे

कोई किसी का रीमेक नहीं साहब

सब ओरिजनल है कोई डुब्लिकेट नहीं..!

यह जीवन है साहब कोई फिल्म नहीं..? 


कोई स्क्रिप्ट कोई एक्स्ट्रा डायलॉग

 नहीं

राइटर और डायरेक्टर वो ऊपर वाला है

हमारे कर्म और हमारे संस्कार ही वेतन

हमारे संबंध,/ सगे संबंधी / रिश्ते

अपने पराये हमारा वेतन है साहब

जितना उम्दा व्यवहार, जितना बेहतरीन स्वभाव 

उतना गहरा संबंध और उतना ही हिट जीवन..! 

सुख-दुःख / आँसू मुस्कान / दर्द सुकूँ, 

सब कास्ट्यूम है इस फिल्म में

और.. यह संसार अलग अलग लोकेशन..! 

क्योंकि..

यह जीवन है साहब कोई फिल्म नहीं..! 

इसमें ट्रेजडी है एक्शन है, कला है 

समाज है इमोशन और ड्रामा है

जीवन का चलता फिरता मूवी है

सांसें हैं तबतक यह चलता है

सांसें खत्म मूवी समाप्त..! 

यह जीवन है साहब कोई फिल्म नहीं..!! 



Rate this content
Log in