फाग के रंग
फाग के रंग
1 min
199
फागुन के आगमन में
रंगों का त्योहार आया,
खुशियों की बौछारें संग
उम्मीद की रोशनी भी लाया,
दिलों में आनंद भरे,
बरसाने की गलियों में
देखो...होली का उमंग आया !!
कहीं पुष्प, कहीं रंग से
कहीं गुजिया, कहीं शिकंजी से
गली गली में उत्सव छाया
बच्चों की किलकारी से,
बड़ों के उल्लास से,
हर तरफ शोभा बिखेरे,
फगुआ का त्योहार आया
रंगों से भरा रहे सबका जीवन
यूं ही हर्षों उल्लास से भरा रहे
मेरे देश का हर आंगन !!
