पापी पाक शमशान हुआ
पापी पाक शमशान हुआ
1 min
202
पापी पाक श्मशान हुआ
बज गई डंका, जल गई लंका
बना राख शमशान हुआ।
भारत मां की आँख के तारों
का पूरा अरमान हुआ।
जश्न मनाओ, खुशी मनाओ
पापी पाक सुनसान हुआ।
भारत मां की आँख के तारों.
का पूरा अरमान हुआ।।
कलवा, बियारी बाकी है
अभी तो बस जलपान हुआ।
भारत माँ की आँख के तारों
का पूरा अरमान हुआ।।
