पापा !
पापा !
1 min
143
हाँ पापा आज आप हमारे बीच नहीं हैं
पर मुझे आज भी वो पल याद है
जब आपके साथ गाँव का मेला देखने
मैं जाता था, धन का अभाव था आपके पास
पर फिर भी आप मेरी खुशी के लिए
मुझे खिलौने खरीद देते थे।।।
हाँ पापा, ईश्वर को शायद आपकी जरुरत थी
इसीलिए तो ईश्वर ने असमय ही आपको
अपने पास बुला लिया, हाँ पापा जब याद
करता हूँ वो पल जो आपके साथ गुजारे थे
मैंने नयनों से नीर की नदियाँ बहने लगती है
हाँ, आप तो चले गए पर आपका पुत्र
बस जी रहा है किसी सहारे किसी तरह...
