पापा की परी
पापा की परी
सोने के थे पर मेरे चांदी की छड़ी थी
छोटी सी रियासत पर ख्वाहिशें बड़ी थी
अपने राजा जैसे पापा की मैं भी छोटी सी परी थी।
खुशियों से भर देते थे दामन महकता रहता था घर आँगन
उनके हाथों में जैसे कोई जादू की छड़ी थी'
अपने राजा जैसे पापा की मैं भी छोटी सी परी थी।
जो मांगो मिल जाता था, हर सपना पूरा हो जाता था
जेबें खाली थी उनकी मगर हौसलों से भरी थी
अपने राजा जैसे पापा की मैं भी छोटी सी परी थी।
सत्य मार्ग पर चलना सिखाया कभी नहीं झुकना सिखलाया
भटकें जो कभी तो गुरु बनकर मार्ग दिखलाया
'मजबूत थे हौसले उनके मजबूत मैं उनकी कड़ी थी,
अपने राजा जैसे पापा की मैं भी छोटी सी परी थी
नहीं था बंगला बड़ा हमारा पर घर मेरा प्यारा था
हँसी खुशी बड़े प्यार से उन्होंने उसे संवारा था
रात दिन की मेहनत थी उन की जो पाँव पर मैं अपने खड़ी थी ।
अपने राजा जैसे पापा की मैं भी छोटी सी परी थी ।।
