STORYMIRROR

Uma Arya

Others

3  

Uma Arya

Others

जिन्दगी

जिन्दगी

1 min
463

जिन्दगी और मौत के साये में 

झूलती हुई जिन्दगी

पहले रोटी फिर दवाई, फिर बिस्तर की ओर

देखती हुई जिन्दगी

अपने ही सामने अपनो का दम तोड़ती

हुई जिन्दगी

निगेटिव से पॉजिटिव और पॉजिटिव से

निगेटिव होती हुई जिन्दगी

प्रार्थना और दुआओं के बीच असमंजस

में रोती हुई जिन्दगी

अपनों से दूर रहकर भी

अपनों को साथ जोड़ती हुई जिन्दगी

हो कुछ भी मगर, आशाओं के दीप जलाती  

हुई जिन्दगी

मरने के दौर में भी जीना सिखाती हुई जिन्दगी

दौर जैसा भी है गुजर जायेगा

हौसलों के परों से उड़ना सिखाती हुई जिन्दगी


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை