नया सवेरा, हाँक लगाता आया
नया सवेरा, हाँक लगाता आया
1 min
382
नया सवेरा हाँक लगाता आया, तुम भी उठ जाओ
नाचो, गाओ, गुड़ियारानी और खिलखिलाओ !
मन में भर लो ऊर्जा उमंग खुशियाँ संभाल लो
बाँटो तुम प्रीत भरे सन्देश सबको खुशहाल करो !
लिखो नया गीत, हिय में प्रेमिल क्यारी भरो
सुभोर लाई नव रश्मि आगाज़ ये पावन नेह वारो !
सँवार लो उर पावनी स्वागत गीत मधुर आज गाओ
नयी राह चलो, नया काव्य रचो, साज सुधार लाओ !
जीवन के दुख व सुख साँझ, सुबह की तरह हैँ
तुम तो बस अपने मन की मुराद पूरी करती जाओ !
