STORYMIRROR

Neer N

Others

2  

Neer N

Others

नया साल

नया साल

1 min
264

आज नया नया है ये साल,

कुछ दिन में पुराना होगा।

साल बदले, चाहे मौसम बदले,

यारों दोस्तों से वो ही याराना होगा,


हर खुशी में साथ, हर ग़म के भागीदार,

एक तरफ सारा जहां, दूसरी तरफ  

दोस्ती का पैमाना होगा।

बरसों बाद मगर आज भी ए - दोस्त

साल नया पर प्यार हमेशा पुराना होगा।।


Rate this content
Log in