नया भारत
नया भारत
1 min
364
मैं नया भारत हूं
बिल्कुल आप लोगों के फोन के जैसे
मुझे बहुत कुछ सीखना है अभी
एक छोटे बच्चे के जैसे।।
मैं नया भारत हूं
मेरा नवीनीकरण किया जा रहा है ऐसे
मुझे डिजिटल किया जा रहा है ऐसे
एक बच्चे का यगोपवित हो जैसे।।
मैं नया भारत हूं
विश्व में सबसे ज्यादा लोग मेरे पास है
ये सब मेरे अपने है ऐसे
एक बगिया के सारे फूल हो जैसे।।
मैं नया भारत हूं
आओ मुझे जानो, मुझे समझो
मेरा नाम विश्व में करो
इस तिरंगे का नाम उज्ज्वल करो।।
