नव दुर्गा तुम्हारा वंदन
नव दुर्गा तुम्हारा वंदन
माँ हिम वसिनी, वृष वाहिनी शैलपुत्री तुम्हे नमन
शूलधरीनी, हे हेमवती प्रथम दिवस तेरा वंदन।
माँ ब्रह्मचारिणी, सिद्धिदात्री कर जोड़ करें तुम्हे नमन
पदम् सुशोबिनी, हे तपश्चारिणी द्वितीया दिवस तेरा वंदन।
माँ चंद्रघंटा, शान्तिदात्री शत्-शत् करें तुम्हे नमन
खड्गधारिनी, हे अरिदलभक्षती, तृतीया दिवस तेरा वंदन।
माँ कुष्मांडा, आदिशक्ति सुमिरन कर तेरा करें तुम्हे नमन
अष्टभुजा, हे विघ्नहरणी चतुर्थी दिवस तेरा वंदन।
माँ स्कंदमाता, मोक्षदायनी हम सब करें तुम्हे नमन
पद्मासनी, हे नवचेतन संचारिनी पंचमी दिवस तेरा वंदन।
माँ कात्यायनी, अमोघ फलदायिनी हम सब करें तुम्हे नमन
ब्रजईष्ट देवी, हे शोक़नाशिनी, षट् दिवस तेरा वंदन
माँ कालरात्रि, गर्दभवाहिनी हम सब करें तुम्हे नमन
शुभंकरी, हे त्रिनेत्री सप्तमी दिवस तेरा वंदन।
माँ महागौरी, श्वेताम्बरधारिनी हम सब करें तुम्हे नमन
पापनाशिनी, हे परम् तपस्वी अष्टम दिवस तेरा वंदन।
माँ सिद्धिदात्री, सिंहवाहिनी हम सब करें तुम्हे नमन
अष्टसिद्धिदात्री, हे चक्रधारिनी नवमी दिवस तेरा वंदन।
विश्वेश्वरी, हे नव दुर्गा, हम सभी करे तुम्हे नमन
नारी तू है रूप दुर्गा का, करता हूं तेरा वंदन।
