STORYMIRROR

Ashfia Parvin

Others

3  

Ashfia Parvin

Others

नफरत

नफरत

1 min
287

नफ़रत...

जहर से भी ज्यादा शक्तिशाली 

बॉम्ब से भी ज्यादा विनाशकारी 

महामारी से भी ज्यादा भयंकर

वो नफरत है। 


नफरत ...

भूतों का भूत है 

भूतों से भी खतरनाक है 

मौत से भी बदतर है 

वो नफरत है।


नफरत ...

जो एक पल में सब भस्म कर देता 

जो एक पल में सब खत्म कर देता 

जो हँसता हुआ जिंदगी को बर्बाद कर देता 

वो नफरत है।


Rate this content
Log in