नफरत
नफरत
1 min
287
नफ़रत...
जहर से भी ज्यादा शक्तिशाली
बॉम्ब से भी ज्यादा विनाशकारी
महामारी से भी ज्यादा भयंकर
वो नफरत है।
नफरत ...
भूतों का भूत है
भूतों से भी खतरनाक है
मौत से भी बदतर है
वो नफरत है।
नफरत ...
जो एक पल में सब भस्म कर देता
जो एक पल में सब खत्म कर देता
जो हँसता हुआ जिंदगी को बर्बाद कर देता
वो नफरत है।
