STORYMIRROR

बेज़ुबानशायर 143

Children Stories Inspirational Children

4  

बेज़ुबानशायर 143

Children Stories Inspirational Children

" नई राष्ट्रीय - शिक्षा नीति "

" नई राष्ट्रीय - शिक्षा नीति "

1 min
365


अब बोझ न लगेगा बस्ता ,

हालत करेगा नहीं खस्ता !

ऐसी शिक्षा नीति है आई ,

बदलाव की लहर है लाई ! 


कदम नन्हे–से दौड़े चले आएंगे ,

स्कूल के घंटे अब नहीं डराएंगे !

कौन कहता है पढ़ाई उबाऊ है ?

किताबी कीड़ा और सब रटाऊ है ?


पलट देगी पढ़ाने के पुराने ढंग ,

छिटका देगी दिलचस्पी के रंग !

श्यामपट तो कहीं खो जाएगा ,

सब कुछ 'क्रियात्मक' हो जाएगा !


शायद यंत्र भी बच्चों को पढ़ाएंगे ,

शिक्षक के संगी-साथी हो जाएंगे !

कलम-घसीटी कुछ कम हो जाएगी ,

गतिविधियां ही अहम रोल निभाएंगी !


सृजन की डिब्बियां खुल जाएंगी ,

चुपके से आकाश में घुल जाएंगी !

कोई रचेगा कविता, कोई बुनेगा गीत ,

कोई दौड़ेगा, खेल में मैदान लेगा जीत !


अब नहीं होगी अंकों की माया ,

न होगा सिर पर डंडे का साया !

पढ़ाई खेल–सी सरल बन जाएगी ,

शिक्षा नीति बच्चों को बड़ा लुभाएगी !



Rate this content
Log in