STORYMIRROR

Manthan Rastogi

Others

3  

Manthan Rastogi

Others

नदी-स्तुति

नदी-स्तुति

1 min
229

झिलमिलाती हिल हिलाती

ना रुकती ना है कभी थकती

बस खोए रहना रह प्रवाह

इतना ही नहीं बस काम नदी

जाती हर ओर हालाहल

करती जीवों की काया कल्प

कोई भूख मिटे और प्यास कहीं 

और हरे करे खलिहान कहीं

हमनवा जिसका है ना कोई

साथ चले वो साकी के यहीं 

द्रढ़ता बाहु कि नहीं हटती

चट्टानों से भी नहीं डरती

करती जीवन खुश हाल नदी

इतना ही नहीं बस काम नदी


शाम कई हैं काम कई

एक पहर का भी आराम नहीं 

और गति से पढ़े हैं नाम सभी

कहिं छेत्रफ़ल पर धाम कई

सरिता है तो चल सर सर

है प्रवाहिनी यू प्रवाह सतत

दो तटों के बीच की तटिनी हर

और तेज़ गति क्षिप्रा भी हरत

कई ताप जगहों का है हरती

साधारण ना ये नहर नदी

तकलीफ़े वश में कर रखती

इतना ही नहीं बस काम नदी


Rate this content
Log in