STORYMIRROR

Dinesh Dubey

Others

3  

Dinesh Dubey

Others

नदी किनारा

नदी किनारा

1 min
119

नदी के किनारे होते

बेजोड़ नजारे ,

लड़कियों की टोली 

हैं करती ठिठोली 

नदियों के कल कल 

संगीत है सुनाएं 

सुबह हो या सांझ लगता

पशु पक्षी का है डेरा 

स्नान से लेकर ध्यान 

सभी करते हैं यहां 

साधक हो या वादक 

हैं करते यहां अभ्यास

नदिया किनारे ही बसती

लोगों की बस्तियां 

जहां जल वहीं जीवन 

यह बतलाती जय सबको 



Rate this content
Log in