नदी किनारा
नदी किनारा
1 min
119
नदी के किनारे होते
बेजोड़ नजारे ,
लड़कियों की टोली
हैं करती ठिठोली
नदियों के कल कल
संगीत है सुनाएं
सुबह हो या सांझ लगता
पशु पक्षी का है डेरा
स्नान से लेकर ध्यान
सभी करते हैं यहां
साधक हो या वादक
हैं करते यहां अभ्यास
नदिया किनारे ही बसती
लोगों की बस्तियां
जहां जल वहीं जीवन
यह बतलाती जय सबको।
