STORYMIRROR

नारी

नारी

1 min
2.6K


पतित हो तुम, पावन हो तुम,

एक पुत्र की माता हो तुम!


शक्ति हो तुम, सामर्थ हो तुम,

एक पुरूष की भार्या हो तुम!


शीतल हो तुम निर्मल हो तुम,

एक भ्राता की अनुजा हो तुम!


चंचल हो तुम, सुन्दर हो तुम,

एक जनक की तनुजा हो तुम!



Rate this content
Log in