STORYMIRROR

नाम में क्या रखा है!

नाम में क्या रखा है!

1 min
2.8K


मैं जानता हूँ

तुम दुनिया जहान के नाम 

ले लोग 

मगर  मेरा नाम 

कभी नहीं लोगे

अकेले में मुझसे

ख़ूब मीठी बातें करोगे

मेरी प्रशंसा के पुल बाँधोगे

और सबके बीच 

मुझसे अनजान हो जाओगे

और फिर

मुझसे आकर कहोगे

नाम में क्या रखा है! 

मैं तुम्हारा प्रिय मित्र 

तुमसे असहमत होने

का ख़तरा 

मोल नहीं ले सकता 

मैं तुम्हारी बात 

हँसते हुए दुहरा देता हूँ

हाँ, नाम में क्या रखा है!


ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍