STORYMIRROR

मुस्कान

मुस्कान

1 min
14.7K


एक मुस्कुराहट जिंदा सा कर देती है

एक मुस्कुराहट जीवन मे रंग से भर देती है

जिंदगी जीने का नाम है ये सब भी

मुस्कुराहट चुपके से कहती है

आँखों की नमी को छुपाती है

खुश है वो ये जताती है

रोते हुए बच्चे को बहलाती है

ये मुस्कुराहट ही तो है

जो जिंदा रहना सिखाती है

आओ जरा सा हम भी मुस्कुराए

जरा खुशियों मे खो जाये

गम तो ज़िंदगी का एक हिस्सा है

मुस्कुरा कर गम को दूर भगाये

माँ के प्यार मे , पिता के दुलार मे

बहन की राखी मे , भाई की शरारत मे

पति के सम्मान मे, पत्नी के अभिमान मे

बच्चो के आदर में , सच कहूँ

तो ये मुस्कान ही छुपी होती है


Rate this content
Log in