STORYMIRROR

Ramashankar Yadav

Others

3  

Ramashankar Yadav

Others

मुहब्बत की राहों पे चलना संभल

मुहब्बत की राहों पे चलना संभल

1 min
308

मुहब्बत की राहों में चलना संभल के

ये कच्ची डगर है मचलना संभल के

मुहब्बत की राहों में चलना संभल के !


यहां भोले चेहरे फरेबी बहुत हैं

यहां भोले चेहरे फरेबी बहुत हैं

संभल के फिसलना फिसलना संभल के!

मुहब्बत की राहों में चलना संभल के !


कोई मुस्कुरा के हंसी लूट लेगा

कोई मुस्कुरा के हंसी लूट लेगा

लुटेरी डगर है बहकना संभल के!

मुहब्बत की राहों में चलना संभल के!


तेरी भोली है सीरत नया तू मुसाफ़िर

तेरी भोली है सीरत नया तू मुसाफ़िर

कहीं फँस गया तो निकलना संभल के!

मुहब्बत की राहों में चलना संभल के!


मुहब्बत की राहों में चलना

संभल के!

मुहब्बत की राहों मे चलना संभल के!



Rate this content
Log in