मुहब्बत की राहों पे चलना संभल
मुहब्बत की राहों पे चलना संभल
मुहब्बत की राहों में चलना संभल के
ये कच्ची डगर है मचलना संभल के
मुहब्बत की राहों में चलना संभल के !
यहां भोले चेहरे फरेबी बहुत हैं
यहां भोले चेहरे फरेबी बहुत हैं
संभल के फिसलना फिसलना संभल के!
मुहब्बत की राहों में चलना संभल के !
कोई मुस्कुरा के हंसी लूट लेगा
कोई मुस्कुरा के हंसी लूट लेगा
लुटेरी डगर है बहकना संभल के!
मुहब्बत की राहों में चलना संभल के!
तेरी भोली है सीरत नया तू मुसाफ़िर
तेरी भोली है सीरत नया तू मुसाफ़िर
कहीं फँस गया तो निकलना संभल के!
मुहब्बत की राहों में चलना संभल के!
मुहब्बत की राहों में चलना
संभल के!
मुहब्बत की राहों मे चलना संभल के!
