मोदी जन्मदिन विशेष
मोदी जन्मदिन विशेष

1 min

237
जयकारा हो मोदी की,
गूंजती चहुं ओर।
प्रभावी व्यक्तित्व से ही,
बन बैठा चित चोर।।
बन बैठा चित चोर,
आप रहें तरो ताजा।
तुच्छ सी साजिशों से,
चिंतित नहीं है राजा।।
एक पुरुषार्थ को,
कोटि कोटि नमन हमारा।
जन्मदिन बधाई हो,
युग युग रहे जयकारा।।