मन करे बार बार
मन करे बार बार
1 min
349
बसन्त का महीना
चिड़िया करे शोर
दिल भी करे झूमने को
मन करे बार बार।
फिर भी मुझको ऐसा लगा
जैसे कोई गुनगुना रहा है
बारिश बोले फिर से बरसने को
मन करे बार बार।
फूल मेरे लिए ऐसे खिले
जैसे कोई मेरे जान में बसे
फिर भी मुझको ऐसा लगे
मन करे बार बार।
खाली पन को भर देने वाली
बचपन की वो शरारत मेरी
मन करे बार बार।
