खुशी खुशी दिल झूम रहा है
खुशी खुशी दिल झूम रहा है
1 min
200
खुशी खुशी दिल झूम रहा है।
मन भी खुशी से खिल रहा है
आई आई वसन्त की बेला
जुगनू भी रात में चहक कर
रंग बिरंगे खेल रहा है।
खुशी खुशी दिल झूम रहा है ।।
पैरों में पायल की खनक
मयूर खुशियों के गीत गए
आये नए मौसम के इंतज़ार
करते पेड़, जल , इंतजार
खुशी खुशी दिल झूम रहा है ।।
