STORYMIRROR

Chandramohan Kisku

Others

4  

Chandramohan Kisku

Others

￰मलाला के लिए

￰मलाला के लिए

1 min
201

डरा हुआ है वह

जिसके दोनों हाथ में

बन्दुक जैसी हथियार है।

डरा हुआ है वह

जो कुछ भी

न समझकर

गोली चलाते हैं,


और पवित्र औरत पर

अत्याचार चलाते हैं।

डरा हुआ है वह

जो धर्म की

मुखौटा पहनकर

लोगों को

गुमराह कर रहे हैं।


डरा हुआ है वह

जो अपनी

सत्ता की कुर्सी

हिलते हुए देखकर।

डरा हुआ है वह

उस लड़की से

जो निहत्थी है।


जो गोली चलाना

जानती नहीं है

चाकू, छुरा चलना

जानती नहीं है

और बोलोया से

लोगों को मार

सकती ही नहीं।


केवल उसके

हाथ में है

ज्ञान की प्रदीप

आँखो में है

आगे बढ़ने की स्वप्न

और मन में है

पढ़ने लिखने

ज्ञान अर्जन

करने की ललक।


Rate this content
Log in