STORYMIRROR

Mohan Arora

Others

4  

Mohan Arora

Others

मजहब

मजहब

1 min
224


अश्कों की अज़िबोगरीब दास्ताँ

यह जिंदगी मुकम्मल बेजुबां है

उल्फ़त का यह है जनाजा

बेवफ़ाई ही इसका इन्तिहा है


शिद्दतों का असर यक़िनन

फ़रिश्ते गर चे हमपर मेहरबां है

खुदगर्ज- जाहील इन्सान पे

होती नहीं कुदरत मेहरबां है


शातिर मिज़ाज का मालिक

दोज़ख में भी जगह न है पाता

ख़न्जर किया पार कलेजे के

मज़हब का नाम है जब आता

 

गरीबों का हक-हकूक़ खा-पचा,

अमीरजादा बन वह बड़ा कहलाता

सिकन्दर से अकबर की सफ़र

वह तय कभी भी नहीं कर है पाता


सितारों की बात वह करता

अपनी धरती को तो नाप नहीं पाता

हज-तीर्थ-किताबों के पन्नों में,

मालिक को मंदिर में वह बिठाता


खुद की नब्ज़-दिमाग़ का

मुआयना नहीं वह कर पाता

कवि शायर बन कर अदना

सहज नेह में रम उसे पा जाता


जिंदगी ओर मौत का असर

बंदों पर कभी हो नहीं पाता।

जिंदगी जीना सीख मोहन,

गिरतों का हाथ थामता तो जन्नत पाता




Rate this content
Log in