STORYMIRROR

संजय असवाल "नूतन"

Others

4  

संजय असवाल "नूतन"

Others

मीठी छुअन

मीठी छुअन

1 min
486

हवा है

तू जब 

सर सरा के

पास से मेरे

गुजर जाती है,

छू के मुझे 

मेरे दिल को 

क्यूं तड़पाती है,

सताती है 

मुझे

अक्सर,

तू करके ख्वाबों में

लुका छिपी.....!

फिर खिलखिला के 

खुद में ही 

छुईमुई सी 

सिमट जाती है,

हंस पड़ती है

जब भी देखूं तुझे......!

तेरी शरारतें

मुझे अक्सर

गुदगुदाती है,

कभी नज़रे मिलाती है

कभी नज़रे चुराती है,

मुझको 

तेरी ये

मीठी छुअन

अकसर 

यादों में 

आकर

तड़पाती है...!



Rate this content
Log in