STORYMIRROR

Deepak Sharma

Others

3  

Deepak Sharma

Others

महकता ग़म रहा ...

महकता ग़म रहा ...

1 min
286


सिलसिला तेरा सनम हरदम रहा 

तू रहा मुझमें या तेरा   ग़म रहा 


आपकी फ़ुर्कत में ये आलम रहा 

पतझड़ों जैसा हरिक मौसम रहा 


ऐसी लज्जत इंतिज़ारी में मिली

उनके आने का वहम फिर कम रहा 


क्या निकल आए लहू भी आँख से 

अश्क़ तो बनने से अब शबनम रहा 


फिर बहारों का भला मतलब ही क्या 

ख़ौफ़ कलियों पे अगर क़ायम रहा 


लुत्फ़ आता ही रहा जीने में  यूँ

दर्द जितना भी रहा  मद्धम रहा 


और तो कुछ मिल सका न यार पर 

दूर तक मुझमें महकता ग़म रहा।



Rate this content
Log in