महकता ग़म रहा ...
महकता ग़म रहा ...
1 min
286
सिलसिला तेरा सनम हरदम रहा
तू रहा मुझमें या तेरा ग़म रहा
आपकी फ़ुर्कत में ये आलम रहा
पतझड़ों जैसा हरिक मौसम रहा
ऐसी लज्जत इंतिज़ारी में मिली
उनके आने का वहम फिर कम रहा
क्या निकल आए लहू भी आँख से
अश्क़ तो बनने से अब शबनम रहा
फिर बहारों का भला मतलब ही क्या
ख़ौफ़ कलियों पे अगर क़ायम रहा
लुत्फ़ आता ही रहा जीने में यूँ
दर्द जितना भी रहा मद्धम रहा
और तो कुछ मिल सका न यार पर
दूर तक मुझमें महकता ग़म रहा।
