STORYMIRROR

Deepak Sharma

Others

4  

Deepak Sharma

Others

रंगते अश्क़ चलो लाल बना ली जाये

रंगते अश्क़ चलो लाल बना ली जाये

1 min
685

रंगते अश्क़ चलो लाल बना ली जाये

अब दुआ ऐसे सरे अर्श उछाली जाये


जाल नज़रों का यूँ फेंके के न ख़ाली जाये

ऐसे देखे है के धड़कन न संभाली जाये


दूर से देख के पहचान सकें सब इसको

दर्द की भी कोई तस्वीर बना ली जाए 


बददुआ दो कोई के ख़त्म हो साँसों का सफ़र

ज़िंदगी अब नहीं हमसे तो संभाली जाए


आह वीरान हुआ लगता है दिल का कमरा

इस बयाबाँ से तेरी याद निकाली जाये


कोई उम्मीद जो देता तो ग़नीमत होती 

अब कहाँ तेरे तसव्वुर का सवाली जाये


सामने आके मेरे बैठ गया वो ‘दीपक’

साँस सीने में बता कैसे संभाली जाये।


Rate this content
Log in