महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि
1 min
212
महाशिवरात्रि का पावन
दिन है आया
शिव के विवाह का उत्सव
है आया,
इस दिन को सभी
शिव और माँ शक्ति का
मिलन बताते हैं,
शिव भक्त पूजा अर्चना कर
बेलपत्र,धतूरा ,दूध,दही
शिव को भोग चढ़ाते हैं,
अभिषेक कर शिव का
सभी मनवांछित फल पाते हैं,
कुछ भक्त माँ गंगा में
डुबकी लगा लगाकर नहाते हैं,
महादेव देवों के देव ,
करते सबकी इच्छा पूरी
मन जो थी कभी अधूरी,
महाशिवरात्रि का पावन
दिन है आया
शिव के विवाह का उत्सव
है आया I
