STORYMIRROR

Pinky Dubey

Others

3  

Pinky Dubey

Others

मगर लौट के वो घर ही आते है

मगर लौट के वो घर ही आते है

1 min
128

रोया अपने देश में

रोया सारा आलम

रोये रिश्तेदार

रोया परदेस में

तो रोयी तनहाई

रोयी सूनी सूनी दीवारें

रोया खाली खाली घर

माँ हमेशा सिखाती है

सुख बांटने से बढ़ता है

दुख बांटने से कम

पर यहाँ परदेस में

दुख बांटने के लिए है खाली खाली घर

सुनने के लिए है यह दीवारें

दिल के नाम पर है यह मुलायम मुलायम यह तकिए

जिसे कुछ फ़र्क़ नहीं पड़ता दिल टूटने का

यह परदेस जो दिखता है सुनहरा

पर अपना देश तो अपना ही होता है

अपने कैसे भी हो

अपने होते है

रूठे कितना भी

मगर लौट के वो घर ही आते है


Rate this content
Log in