मेरी क्रिसमस!
मेरी क्रिसमस!
1 min
300
इतनी ठंड
भरी रातों
में भी जो
मेरी क्रिसमस
गाते-गाते
आता है!
वही जो अपने
साथ एक थैला
भरकर लाता है!
उस थैले में
सभी के लिए
थोड़ी थोड़ी खुशियां
भरकर लाता है!
वो संसार के
सभी बच्चों को
प्यार करने ही
तो आता है!
हर दिसंबर कि
चौबीस तारीख
कि रात को ही
तो वो आता है!
वही तो है जो
सांता-सांता
कहलाता है!
