STORYMIRROR

S Ram Verma

Others

3  

S Ram Verma

Others

मेरी क्रिसमस!

मेरी क्रिसमस!

1 min
301

इतनी ठंड

भरी रातों

में भी जो

मेरी क्रिसमस

गाते-गाते

आता है!

वही जो अपने 

साथ एक थैला 

भरकर लाता है!

उस थैले में

सभी के लिए 

थोड़ी थोड़ी खुशियां

भरकर लाता है!

वो संसार के

सभी बच्चों को

प्यार करने ही

तो आता है!

हर दिसंबर कि

चौबीस तारीख

कि रात को ही  

तो वो आता है!

वही तो है जो 

सांता-सांता 

कहलाता है!


Rate this content
Log in