STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Children Stories

4  

सोनी गुप्ता

Children Stories

मेरी घड़ी

मेरी घड़ी

1 min
434


जिंदगी मेरे हिसाब से चलती है ,

कितना काम कितना समय देना है ,

सब तय पहले से करती चलती है,

तुम घड़ी चाहे जितनी भी बदलो, 

समय तो निरंतर चलता जाता है, 

जब भी कभी तुम निराश हुए हो, 

कमरे में रात के सन्नाटे में भी, 

मेरी आवाज तुम्हें सुनाई देती है, 

मैं हर पल तुम्हारे साथ रहती हूँ, 

कहती कुछ नहीं पर सब समझती हूँ, 

उम्मीद को हमेशा मैं जिंदा रखकर, 

और वक्त बदलने के साथ- साथ, 

तुम्हारी किस्मत भी बदलती रहती हूँ! 


Rate this content
Log in