STORYMIRROR

Twinckle Adwani

Others

5.0  

Twinckle Adwani

Others

मेरे वजूद पर प्रश्न चिन्ह लगा

मेरे वजूद पर प्रश्न चिन्ह लगा

1 min
312


मेरे वजूद पर प्रश्नचिन्ह लग जाता है

जब मैं हर काम किसी से पूछ कर सकती हूँ

जो मैं दूसरों की हाँ में हाँ मिलाती हूँ

जब मैं अपनी नापसंद को पसंद में

बदलती हूँ सच बहुत दुख होता है

जब मेरे वजूद में प्रश्न चिन्ह लग जाता है।


माना कि मैं एक बहू, पत्नी, माँ हूँ मगर

उससे पहले में आज़ाद ख्यालों की इंसान हूँ

मुझसे नहीं होता ज़बरदस्ती कोई काम

नहीं मिला पाती किसी की हाँ में हाँ

हजार सपनों के संग यह मन उड़ता और सोता है।

दूसरे को खुश करते करते हैं मन

कभी-कभी बहुत रोता है।

हर जिम्मेदारी को निभाते हैं मगर 

कुछ रिश्तों को संतुष्ट नहीं कर पाते है

मन हजारों सवालों के बीच उलझ जाता है

मेरा वजूद पर जब प्रश्नचिन्ह लग जाता है।



Rate this content
Log in