STORYMIRROR

Atul Sharma

Others

3  

Atul Sharma

Others

मेरे साथ काम करके तो देखो साहब

मेरे साथ काम करके तो देखो साहब

1 min
491


आप भी कुछ वक्त मेरी जगह निकाल कर तो देखिए साहब,

आपको उसमें ईमानदारी, और सच्चाई ना मिले तो कहना।


कुछ मेरे हौसलों के साथ एक पल भी व्यतीत तो कीजिए साहब।

आपको मेरे हौसलों की कीमत पता नहीं चले तो कहना।


मेरे साथ काम करके मेरे शब्दों की ओर ध्यान तो दीजियेगा।

तुम्हें तुम्हारे, पढ़े-पढ़ाये हुए मिस्टर जेंटेलमन, जैसे शब्दों की जगह

भैय्या या भाईसाहब जैसे शब्द ना मिले तो कहना।


आप मेरी खामोशियों के साथ जरा-सा काम करके तो देखिये साहब।

तुम्हें मेरी खामोशियों का पता नहीं चले तो कहना।


मेरे साथ सुबह से शाम तक का समय तो व्यतीत तो कीजिए साहब।

तुम्हें उस समय की कीमत का पता नहीं चले तो कहना।


आप भी ज़रा मेरे साथ सुबह काम पर चलकर तो देखिए साहब।

तुम्हें मेरे दोपहर के ठंडे टिफिन से भोजन खाने का पता नहीं चले तो फिर कहना।



Rate this content
Log in