STORYMIRROR

Pinky Ashku

Others

2  

Pinky Ashku

Others

मेरे प्यारे गनपती बप्पा

मेरे प्यारे गनपती बप्पा

1 min
2.7K


लम्बोदर गजानन

सबके प्यारे गनपती बप्पा​।


करते हैं मूषक पर सवारी

पर है सब पर भारी।


करते है दुश्मनों  का नाश

माता पिता हैं जिसकी दुनिया।


रहते है हर पल हर जगह

करने को शुभ आरंभ।


बुद्धि जिनकी प्रबल

मेरे प्यारे गनपती बप्पा।


Rate this content
Log in