STORYMIRROR

karan ahirwar

Others Children

3  

karan ahirwar

Others Children

मेरे अंगने में

मेरे अंगने में

1 min
264

जाने कहां गई वो सुबह

वो चिड़ियों से होता सवेरा

वो जामुन की दातुन और नीम का झूला

वो चूल्हे की रोटी घी मलकर खाना


भरी दोपहर में कंची खेलना

खेतों में बैलों की पूंछ ऐंठना

बैलगाड़ी ही हमारी राजधानी थी

हमारी गाय भैंस क्या कम रानी थी


इनको खोकर हमने जाना

जितना अमूल्य था इनका रहना

अब तो बस यादों में कैद है

फिर नहीं आने वापस मेरे कहने से

सब खो गए ये सपने में

   मेरे अंगने में

     



Rate this content
Log in