मेरा वादा
मेरा वादा
मैं कभी किसी लड़की से
प्रेम किया नहीं
मैंने प्रेम किया है
सिर्फ लाल और नीली
शराब की
बोतलों से
रंगरलियां मनाया है
उन्ही बोतलों को
चुमकर
नसे से धुत
रात भर सोया है मैंने
उन्हीं बोतलों के
कमर पकड़ कर
दिनों दिन
मैं
दुबलाता गया
मुत्र में भी मेरी
शराब की गंध
आने लगी
खांसी में मेरी
कफ के साथ
खुन आने लगा
एक दिन
मेरे एक दोस्त
जो शराब की ही
दुकान चलाता है
मुझे वादा करवाया -
जब तक शराब नहीं छोड़ूगा
मुझे शराब नहीं दी जायेगी
मैंने बात को समझ नहीं
पाया और वादा किया -
मुझे शराब किया जाये
शराब पिना छोड़ दूंगा
आज मैं सशरीर
आपके सामने
बिना शराब के खड़ा हूं
