मेरा सपना
मेरा सपना
हर दिन शुरू होता है
एक नये सपने के साथ
सोचता हूँ मेरा सपना
कैसा पूरा हो वक्त के साथ
उमंग दिलमे रखता हूँ
सपना पूरा हो जायेगा
एक तो दिन मेरा रहेगा
ये दिल मेरा झूम उठेगा
कामियाबी मेरे पैर चूमेगी
सब तरफ खुशियं रहेंगी
जब मेरे सपने पूरे होंगे
चारो तरफ शहनाई बजेगी
सपने तो जरूर देखने होंगे
देखते देखते उसमे खो जाएंगे
सपने मुकम्मल करने के लिये
दिन रात हम मेहनत करेंगे!