STORYMIRROR

somadatta kulkarni

Inspirational

4  

somadatta kulkarni

Inspirational

मेरा सपना

मेरा सपना

1 min
323


हर दिन शुरू होता है

एक नये सपने के साथ

सोचता हूँ मेरा सपना 

कैसा पूरा हो वक्त के साथ ‌ 


उमंग दिलमे रखता हूँ

सपना पूरा हो जायेगा

एक तो दिन मेरा रहेगा

ये दिल मेरा झूम उठेगा


कामियाबी मेरे पैर चूमेगी

सब तरफ खुशियं रहेंगी

जब मेरे सपने पूरे होंगे

चारो तरफ शहनाई बजेगी 


सपने तो जरूर देखने होंगे

देखते देखते उसमे खो जाएंगे

सपने मुकम्मल करने के लिये

दिन रात हम मेहनत करेंगे! 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational