STORYMIRROR

Shikha Singh

Others

3  

Shikha Singh

Others

मेरा परिवार

मेरा परिवार

1 min
1.0K

मेरा परिवार कुछ अलग है

जिसमें...

माँ महागौरी है तो

पिता महादेव

जो हम बच्चों को

प्राणों से भी ज्यादा

बहुत प्रेम करते हैं

मेरा परिवार ऐसा हैं

क्योंकि...

ये मेरा परिवार है


जिसमें तीन बड़ी बहनें, 

दो बड़े भाई और मैं हूँ

जो सबसे छोटी हूँ

सब कहते मैं थोड़ी खोटी हूँ

क्योंकि मैं सबसे छोटी हूँ

बड़ी बहन महालक्ष्मी हैं

दूसरी बहन अन्नपूर्णा और

मझली बहन शारदा है

फिर... तब! 

बड़े भईया सूर्य देव है,

छोटे भईया कुबेर और

फिर... मैं!

मैं... मैं तो... क्या कहूँ?

सब कहत मैं रणचंड़ी हूँ

विध्वंस करती हूँ

हर बार अत्याचार का

मेरा परिवार ऐसा है

क्योंकि...

ये मेरा परिवार है


सभी यहाँ मिलजुल कर

खुशी-खुशी रहते हैं

सभी यहाँ मुस्कुराते और

हँसते रहते हैं

मेरा परिवार ऐसा है

क्योंकि....

ये मेरा परिवार है


Rate this content
Log in