STORYMIRROR

Savita Patil

Others

2  

Savita Patil

Others

मेरा परिचय

मेरा परिचय

1 min
833

शब्दों की दुनिया में बसती हूँ

जो हृदय कहे वही लिखती हूँ

पता क्या बताएं, गुमनाम हूँ

किया ही क्या है

जो अपने बारे में कुछ कहूँ ?


अभी सिखना बहुत बाकी है

तृष्णा शेष है,

सकल संसार मेरा साकी है

पहचान मुझे न मिले,

तो ना सही


शब्द मेरे अमर हो जाए,

बस आस यही

किंचित अनुभवों का संचय,

तन सवि, मन कवि,

बस, यही मेरा परिचय !!


Rate this content
Log in