मेरा मन
मेरा मन
1 min
269
चंचल हिरनी सा मन मेरा
पल में खिलता पल में घबराया सा,
सुख में सुकमाया सा,
दुःख में दुःख से बेकल,
कभी वह श्रंगार के फूलों सा
कभी वह सहज कुम्हलाया सा,
फूला ना समाता खुश होकर
कभी घर भर देता रो रो कर,
कभी वो कहता ये जग मेरा
कभी वो कहता क्यूं रखूं नाता,
मेरे मन की ये दुर्बलता
निज बदले क्षण क्षण भर,
बार बार जब भी समझाता
मन मेरा समझ ना पाता,
जीवन क्षणिक है
जी लो खुलकर,
धूल हो जायेगा
मिट्टी में मिल कर।
