#Mera Bharat...
#Mera Bharat...
1 min
165
जान से ज्यादा उसकी "मान" है
उसके आँचल में होना एक अभिमान है।
रंग नहीं ,,,, रूप नहीं ,,,,,
सब मोहब्बत के धागे पिरोए हैं,
चरणों में भारत माता की
ये ज़िन्दगी कुर्बान है।
लहराए ये तिरंगा सब से ऊँचा आसमान में
बनेंगे उस ऊंचाई की वजह
हम उस "वीरांगना माँ" के जवान हैं।
