मैं इंसान हूँ !
मैं इंसान हूँ !
1 min
206
मुझे यूँ कोई फरिश्ता
ना समझ तू
मैं भी बस एक
इंसान ही हूँ
मुझे बस एक इंसान
ही रहने दे तू
यूँ फरिश्ते के नाम पर
अपने ज़ज़्बात और एहसास
खोना गवारा नहीं मुझे
ये याद रख तू
मुझ में ये दर्द ये पीड़ा
और ये आक्रोश यूँ ही
रहने दे तू
मुझे यूँ कोई फरिश्ता
ना समझ तू
मुझे बस एक इंसान
ही रहने दे तू !
