STORYMIRROR

Pallavi Goel

Others

2  

Pallavi Goel

Others

मैं हूँ बड़ा रुपया भैया

मैं हूँ बड़ा रुपया भैया

1 min
303

मैं हूँ बड़ा रुपया भैया

सबसे बड़ा रुपया

दौड़ के पीछे भागो मेरे

हाथ कभी ना आऊँ तेरे

लालच झूठ का मेरा संसार

मृगतृष्णा का मैं जंजाल

मैं आगे सब दुनिया पीछे

मैं नहीं सब रीते रीते

महिमा से सब साथी बन जाते

साथी भी दुश्मनी निभाते

अजब गजब मेरा संसार

चलो फिर मिलाते हाथ

बढ़ाया हाथ तेरा मिला नहीं

दो कदम बढ़ा पर जुड़ा नहीं

फिर कदम बढ़ा दो हाथ सहित

हाथ बढ़ा और पकड़ सही

फिर कर एक कोशिश नयी

पास तेरे बस यही खड़ा हूँ

तेरे कर्मों से जुड़ा हुआ हूँ

कपट तृष्णा छल धोखेबाजी

कब्र खुदेगी यही तुम्हारी

दया धर्म का जो तू व्यापारी

तुझे जरूरत नहीं हमारी


Rate this content
Log in