मैं हीरा हूँ
मैं हीरा हूँ
1 min
315
बरसों गुमनाम रहकर
अंधेरों को तन्हा सहकर
चमचम चमक उठा हूँ मैं
मैं हीरा हूँ।
साँसों को जिंदगी कहते हैं
मैंने मौत से जिंदगी पाई है
मरकर जी उठा हूँ मैं
मैं हीरा हूँ।
दर्द की हद क्या जाने
सुई की नोक से तड़पते हैं
मैं छेनी की मार से निखरता हूँ
मैं हीरा हूँ।
जीने का अंदाज़ क्या समझे
कि अना की शह से जीते हैं
मैं अना को मिटा कर सजता हूँ
मैं हीरा हूँ।
टूटन की फितरत है बिखरना
टूट कर भी अस्तित्व नहीं खोना
यही मेरी पहचान यही मेरा जीना
मैं हीरा हूँ ।।
