STORYMIRROR

Swarna Jyothi

Others

3  

Swarna Jyothi

Others

एक बात

एक बात

1 min
144

चलो कह दो ऐसी बात जिसमें


लफ्ज़- लफ्ज़ में हो इज़हार

आँखों -आँखों में हो इकरार


ठंडी -ठंडी आहें भरे दिल बार -बार 

धीमी -धीमी आंच सा हो खुमार


रोम -रोम मुई छलनी करे तार- तार. 

महकी -महकी बहती वासंती बयार


रेज़ा- रेज़ा तुझसे जा मिले हार- हार

रफ़्ता -रफ़्ता मुझसे "मैं " हुई फरार 


रग- रग मदहोशी छाए जार- जार 

अफ़ीमी -अफ़ीमी हो तेरा मेरा प्यार 


Rate this content
Log in