मैं बता दूँ..!
मैं बता दूँ..!
1 min
224
सुनो..!
तुम्हें मैं बता दूँ कि..
मेरी कोई हद नहीं,
मैं हद में रहकर भी बेहद हूँ।
मैं साल दर साल ही नहीं
एक दो या इक्कीस नहीं
अनंत साल से हूँ
तुम सिर्फ इक्कीस की पूछते हो..?
ज्यादा मत सोचो
मैं हर आंकड़े से परे हूँ
क्यूँ कि ...!
मैं सीमित होकर भी असीमित हूँ
