STORYMIRROR

Preeti Sharma "ASEEM"

Others

3  

Preeti Sharma "ASEEM"

Others

मैं बेरोजगार हूँ...?

मैं बेरोजगार हूँ...?

1 min
218

अपने अधूरे सपनों का,

अकेले मैं ही,

जिम्मेदार हूँ।

मैं बेरोजगार हूँ।


सिफारिशों,

और पहचानों का,

मैं कहाँ हकदार हूँ।

मैं बेरोजगार हूँ।


सिस्टम से बनी ही नहीं।

सच्चाई जब सुनी ही नहीं।


चापलूसी की जब,

हर जगह जय जयकार है।


मैं खामोश रह पाया नहीं।

आत्मसम्मान को,

मार पाया नहीं।

सच को झूठ,

झूठ को सच।

कर पाया नहीं।


मैं कहाँ समझदार हूँ।

इसलिए...

मैं बेरोजगार हूँ।


Rate this content
Log in