STORYMIRROR

आचार्य आशीष पाण्डेय

Others

4  

आचार्य आशीष पाण्डेय

Others

मैं आशीष हूं

मैं आशीष हूं

1 min
768

बीथी हो या पगडण्डी हो

छोटा हो या श्रेष्ठ पथिक हो

जीवन चाहे जितना सरल हो

जहां भी देखो जिधर भी देखो

मैं ही मैं हूं मैं ही मैं हूं

सभी के मुख पर मैं ही मैं हूं।।


छोटे जन हों महापुरुष हों

बूढ़ा हो या युवक हो

माता पिता व पुत्र वधु हो

जहां भी देखो जिधर भी देखो

मैं ही मैं हूं मैं ही मैं हूं

सभी के मुख पर मैं ही मैं हूं।।


शत्रु हो या मित्र कोई हो

पापी हो या सत्कर्मी हो

निर्धन हो या महा धनी हो

जहां भी देखो जिधर भी देखो

मैं ही मैं हूं मैं ही मैं हूं

सभी के मुख पर मैं ही मैं हूं।।


ईश्वर हो या देव कोई हो

गुरु हो चाहे शिष्य कोई हो

पशु पक्षी और वृक्ष कीट हो

जहाँ भी देखो जिधर भी देखो

मैं ही मैं हूं मैं ही मैं हूं

सभी के मुख पर मैं ही मैं हूं।


Rate this content
Log in