STORYMIRROR

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Others

4  

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Others

मै हूं धड़कन तेरी

मै हूं धड़कन तेरी

1 min
327

तू है वृंदावन का राज़ा,

मै बरसाना की रानी,

तेरी मेरी प्रित की बातें,

जाने ये दुनिया सारी।

ज़ब ज़ब तू मुरली बज़ावे,

निंदिया उड़ती है मेरी,

मुरली की मीठी तानों में तू,

सुध बिसराता है मेरी।

ज़ब तू देखे तिरछी नज़र से,

मै शरमाती हूं भारी,

नैनो तू नखरे करके,

शरारत करता है प्यारी।

तू ही आलाप प्रेम राग का,

मै हूं रागिनी तेरी,

छेड़ दे मधुर धुन मुरली में,

मै हूं धड़कन तेरी।

यमुना तट पे आई हूं मै,

देखत हूं बाट तिहारी,

"मुरली" नाद पे नचा दे मूझको,

रास लीला में संग तेरी।



Rate this content
Log in